अब तक 71% काम पूरा हुआ, खर्च होंगे 10,056 करोड़ रुपये

जेवर एयरपोर्ट पहुंचे एसपी गोयल : अब तक 71% काम पूरा हुआ, खर्च होंगे 10,056 करोड़ रुपये

अब तक 71% काम पूरा हुआ, खर्च होंगे 10,056 करोड़ रुपये

Tricity Today | एसपी गोयल ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डे की साइट का दौरा किया है।

Greater Noida News : सोमवार को नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख सचिव एसपी गोयल ने जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डे की साइट का दौरा किया है। इस दौरान ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट, टाटा प्रोजेक्ट्स और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारी मौजूद रहे। एसपी गोयल को बताया गया कि अब तक 71 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। निर्माण टाइमलाइन के मुताबिक चल रहा है। एसपी गोयल ने आदेश दिया कि हर हाल में 21 सितंबर 2024 तक अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डे का निर्माण पूरा हो जाना चाहिए।

अब खर्च हो चुके हैं 7100 करोड़ रुपये
अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। विकासकर्ता ज़ुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि परियोजना पर डिवेलप्मेंट प्लान के अनुसार काम चल रहा है। एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी और रनवे का निर्माण kar रहा है। मशीनरी और वर्क फ़ोर्स एयरपोर्ट साइट पर बढ़ाया गया है। एयरपोर्ट का निर्माण समय से पूरा होगा। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि एयरपोर्ट का विकास माइलस्टोन के अनुसार समय से माह सितम्बर 2024 तक पूर्ण किया जाए।
तमाम अफसर मौजूद रहे
इस दौरान डायरेक्टर सिविल एविएशन कुमार हर्ष, नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के नोडल ऑफ़िसर शैलेंद्र भाटिया, कंसेशनायर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन जैन, सीडीओ निकोलस, अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्यप्ति) और जेवर के उप जिलाधिकारी उपस्तिथ रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.