18 अक्टूबर से शुरू होगा रोमांच, थिसारा परेरा और पवन नेगी जैसे दिग्गज खेलते दिखेंगे, जानिए हर डिटेल

ग्रेटर नोएडा में प्रो क्रिकेट लीग : 18 अक्टूबर से शुरू होगा रोमांच, थिसारा परेरा और पवन नेगी जैसे दिग्गज खेलते दिखेंगे, जानिए हर डिटेल

18 अक्टूबर से शुरू होगा रोमांच, थिसारा परेरा और पवन नेगी जैसे दिग्गज खेलते दिखेंगे, जानिए हर डिटेल

Google Photo | प्रो लीग ट्रॉफी के साथ चेतन शर्मा और जोंटी रोड्स

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक बार फिर स्टार क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे। यहां 18 अक्टूबर से प्रो क्रिकेट लीग का पहला संस्करण खेला जाएगा। इसमें देश और दुनिया के कई नामी क्रिकेटर दम दिखाएंगे। लीग ने आगाज सत्र के लिए टीमों और कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। दस दिनों तक जिले और आसपास के क्रिकेटप्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

चेतन शर्मा लीग के कमिश्नर 
पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और मीडियर पेसर चेतन शर्मा को प्रो क्रिकेट लीग का कमिश्वर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि हम दिल्ली और आसपास के क्रिकेट समुदाय के लिए प्रो क्रिकेट लीग पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं। यह लीग अनुभवी और युवा क्रिकेटरों के लिए बेहतरीन मौका होगी। खासकर उनके लिए जो प्रतिभाशाली होते हुए भी आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय तक नहीं खेल पाते। लीग में क्रिकेटप्रेमियों को एक बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगी। 

ये दिग्गज क्रिकेट नजर आएंगे
लीग के पहले सत्र में थिसारा परेरा, पवन नेगी, फिल मस्टर्ड, दिलशान मुनावीरा, शहबाज नदीम, मनप्रीत गोनी, बिपुल शर्मा, रोबिन बिस्ट, महेश रावत, विकास टोकस, और नाविन स्टीवर्ट जैसे  दिग्गज क्रिकेटर देखते नजर आएंगे। 

लीग में खेलने वाली छह टीमें 
नोएडा ईगल्स, गाजियाबाद भवानी टाइगर्स, फरीदाबाद स्लेजहैमर नाइट्स, गुरुग्राम पैट्रियट्स, राजस्थान किंग्स और सहगल दिल्ली डेमॉन्स।
 
कब से कब तक मुकाबले
प्रो क्रिकेट लीग सीजन के पहले सीजन का आगाज 18 अक्टूबर से होगा। दस दिन चलने वाले क्रिकेट का रोमांच 27 अक्टूबर को खत्म होगा। 

कब होगा पहला मैच
सीजन की पहला मुकाबला 18 अक्टूबर को गाजियाबाद भवानी टाइगर्स और फरीदाबाद स्लेजहैमर नाइट्स के बीच खेला जाएगा। 

जानिए पूरा कार्यक्रम
19 अक्टूबर : नोएडा ईगल्स बनाम गुरुग्राम पैट्रियट्स 

20 अक्टूबर 
-राजस्थान किंग्स बनाम सहगल दिल्ली डेमॉन्स 
-फरीदाबाद स्लेजहैमर नाइट्स बनाम गुरुग्राम पैट्रियट्स 
-नोएडा ईगल्स बनाम गाजियाबाद भवानी टाइगर्स

21 अक्टूबर 
-गाजियाबाद भवानी टाइगर्स और दिल्ली डेमॉन्स 
 -राजस्थान किंग्स बनाम फरीदाबाद स्लेजहैमर नाइट्स

22 अक्टूबर 
-गाजियाबाद भवानी टाइगर्स और गुरुग्राम पैट्रियट्स 
-नोएडा ईगल्स बनाम राजस्थान किंग्स

23 अक्टूबर 
-फरीदाबाद स्लेजहैमर नाइट्स बनाम दिल्ली डेमॉन्स 
-राजस्थान किंग्स बनाम गुरुग्राम पैट्रियट्स

24 अक्टूबर
-गाजियाबाद भवानी टाइगर्स बनाम राजस्थान किंग्स  
-दिल्ली डेमन्स बनाम नोएडा ईगल्स

25 अक्टूबर
-फरीदाबाद स्लेजहैमर नाइट्स बनाम नोएडा ईगल्स 
-दिल्ली डेमॉन्स बनाम गुरुग्राम पैट्रियट्स 

-सेमीफाइनल : 26 और 27 अक्टूबर को दोनों सेमीफाइनल 
-फाइनल मैच इसके बाद खेला जाएगा

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.