सांसद सुरेंद्र नागर के प्रतिनिधि ने रेल विभाग की बैठक में लिया हिस्सा, ग्रेटर नोएडा वालों की मांग उठाई

अच्छी खबर : सांसद सुरेंद्र नागर के प्रतिनिधि ने रेल विभाग की बैठक में लिया हिस्सा, ग्रेटर नोएडा वालों की मांग उठाई

सांसद सुरेंद्र नागर के प्रतिनिधि ने रेल विभाग की बैठक में लिया हिस्सा, ग्रेटर नोएडा वालों की मांग उठाई

Tricity Today | सांसद सुरेंद्र नागर के प्रतिनिधि ने रेल विभाग की बैठक में लिया हिस्सा

Uttar Pradesh News : शुक्रवार को प्रयागराज मंडल रेल विभाग की बैठक हुई। इस बैठक में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर के प्रतिनिधि प्रधान रणवीर सिंह सादुल्लापुर शामिल हुए। राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर के प्रतिनिधि ने ग्रेटर नोएडा में पड़ने वाले 2 रेलवे फाटक पर जल्दी ओवरब्रिज बनाने की मांग रखी। जिस पर डीआरएम ने जल्दी रेलवे फाटक पर आरओबी निर्माण कार्य 6 महीने में पूरा कराने का आश्वासन दिया है। 

इन मांगों को उठाया गया
मिली जानकारी के मुताबिक मारीपत रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार होगा। कई रेल गाड़ियों का ठहराव भी करने की प्लानिंग तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि मारीपत रेलवे स्टेशन के पास पड़ने वाले रेलवे फाटक छपरौला रेलवे फाटक नंबर 151 और सादुल्लापुर रेलवे फाटक नंबर 152 पर ओवरब्रिज जल्द से जल्द बनाए जाने की मांग रखी। उन्होंने लोकल रेल गाड़ियों का एक्सप्रेस दर्जा समाप्त करने की मांग की, जिससे किराया भी कम हो। जो रेल मंडल 50 साल पहले बने हुए है, उनको समाप्त किया जाए। रेल मंडल का गठन नये तरीके से किया जाए।

इस ओवरब्रिज के लिए 70 करोड़ रुपये मंजूर हुए
बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर एरिया के सभी रेलवे स्टेशनों को दिल्ली मंडल में शामिल किया जाएगा। प्लेटफार्म पर पूराने शैड बने हुए है। शौचालयों की हालत भी बेकार है। प्रधान ने बताया कि डीआरएम प्रयागराज मंडल ने अपने जवाब में बताया कि छपरौला फाटक नंबर 151 पर ओवरब्रिज बनाने के लिए 70 करोड़ रुपये मंजूर हो गए है। इस टेंडर कर दिया गया है। 

6 महीने में काम होगा पूरा
उत्तर प्रदेश ब्रिज कारपोरेशन निर्माण कार्य जल्द शुरू करेगा। करीब 6 महीने में अधूरे पडे ओवरब्रिज को पूरा कर दिया जाएगा। सादुल्लापुर फाटक नंबर 152 पर जल्दी ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। संगम एक्सप्रेस रेल गाडी का बुलंदशहर, गुलावठी में ठहराव और मारीपत रेलवे स्टेशन के साथ सादुल्लापुर दिए गए। सुझाव का 3 महीने में कार्रवाई करके मंत्री को दिल्ली भेज दिया जाएगा। 

बैठक में इस लोगों ने लिया हिस्सा 
प्रयागराज में हुई बैठक में सांसद सत्यदेव पचौरी कानपुर, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, सांसद रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज, सांसद रामसकल सोनभद्र, सांसद विनोद सोनकर, सांसद सुरेंद्र सिंह नागर के प्रतिनिधि रणवीर प्रधान सादुल्लापुर डीआरएम हिमांशु बडोनी और जीएम सतीश कुमार समेत मंडल के सभी अधिकारी शामिल हुए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.