रोटरी क्लब ने किया 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' का आयोजन, ट्रैफिक डीसीपी और एआरटीओ ने जनता को दी अहम जानकारी

ग्रेटर नोएडा : रोटरी क्लब ने किया 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' का आयोजन, ट्रैफिक डीसीपी और एआरटीओ ने जनता को दी अहम जानकारी

रोटरी क्लब ने किया 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' का आयोजन, ट्रैफिक डीसीपी और एआरटीओ ने जनता को दी अहम जानकारी

Tricity Today | कार्यक्रम का आयोजन

Greater Noida News : रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने रविवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम परिवहन विभाग गौतमबुद्ध नगर के साथ मिलकर किया गया है। यह कार्यक्रम जगत फार्म गोल चक्कर में मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद और विशिष्ट अतिथि एआरटीओ प्रवर्तन दीपक कुमार शाह उपस्थित रहे।

ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक
डीसीपी गणेश प्रसाद ने कहा कि ट्रैफिक के प्रति लोगों को जागरूक रहना चाहिए। रोटरी क्लब के सदस्य ट्रैफिक वालंटियर के रूप में आगे बढ़कर आए हैं। यह काफी अच्छी बात है। लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक होना चाहिए। जनपद में इस कार्यक्रम का आयोजन 18 से 24 अप्रैल तक रोजाना किया जाएगा।

दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए
क्लब के सचिव कपिल शर्मा ने कार्यक्रम में लोगों को ट्रैफिक के नियम कानूनों के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही जरूरतमंद दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा आगे भी लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

यह लोग मोजूद रहे
इस कार्यक्रम में परिवहन विभाग की ओर से प्रशांत तिवारी (एआरटीओ), विपिन चौधरी (एआरटीओ), ज्योति मिश्रा (पीटीओ), राम सिंह (टीआई), अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, कपिल गुप्ता, मुकुल गोयल, कपिल शर्मा, विकास गर्ग, विनय गुप्ता, अनिल चौधरी, शुभम गोयल, परविंदर चौहान, मनोज गोयल, सचिन गर्ग, राकेश शर्मा, समाजसेवी सरदार मनजीत सिंह, हेलमेट मेन राघवेंद्र कुमार और अजय निगम आदि सदस्य मोजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.