महिला ने कल सुसाइड किया, आज पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप

ग्रेटर नोएडा में दनकौर कोतवाली पर बवाल : महिला ने कल सुसाइड किया, आज पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप

महिला ने कल सुसाइड किया, आज पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप

Tricity Today | घटनास्थल

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर है। दनकौर कोतवाली के बाहर भीड़ ने बवाल किया है। क्षेत्र के एक गांव की महिला ने आत्महत्या कर ली। बुधवार की शाम महिला का परिवार और गांव वाले लाश लेकर कोतवाली पहुंच गए। लाश को कोतवाली के बाहर रखकर हंगामा किया। परिवार का आरोप है कि दनकौर कोतवाली पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ने सुसाइड किया है।  मामले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने जांच का आदेश दिया है।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि माननीय न्यायालय ने सीआरपीसी 156(3) के अंतर्गत थाना दनकौर पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। अदालत के आदेश पर मुकदमा अपराध संख्या 184/23 आईपीसी की धाराओं 363, 366, 328, 342 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। यह मुकदमा विपिन समेत चार लोगों के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक राम भजन सिंह कर रहे थे। अभियोग से संबंधित अभियुक्त ने मंगलवार को आत्महत्या की है। जिसकी पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई थी। मृतकों के परिजनों परिजनों ने पंजीकृत अभियोग को खत्म करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया है। मृतका के परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया है। पुलिस आयुक्त कार्यालय ने कहा है कि मंगलवार को मृतका के परिवारी जनों ने आत्महत्या में किसी का दोष नहीं होने की बात कही थी। उन्होंने एक लिखित प्रार्थना पत्र भी प्रस्तुत किया है। फिर भी प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाएगी। शांति और कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.