शराबियों ने तोडा रिकॉर्ड, कोरोना काल में 355 करोड़ रुपए की शराब गटक ली

गाजियाबाद : शराबियों ने तोडा रिकॉर्ड, कोरोना काल में 355 करोड़ रुपए की शराब गटक ली

शराबियों ने तोडा रिकॉर्ड, कोरोना काल में 355 करोड़ रुपए की शराब गटक ली

Tricity Today | Symbolic Photo

Ghaziabad : शराब के शौकीन का शौक भी निराला है। गाजियाबाद जनपद में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में शराब के शौकिनों ने खूब जाम छलकाए। इसके चलते राजस्व आय बढ़ाने में काफी मदद मिली। अप्रैल, मई और जून में शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री से आबकारी विभाग का खजाना भी भरा है। 3 माह के भीतर गाजियाबाद जिले के नागरिक करीब 355 करोड़ रुपए की शराब गटक गए। शराब के अलावा ठंडी बीयर की बिक्री में भी उछाल आया। जिलभर में 63,48,063 बीयर बोतलों की बिक्री हुई। 

बीयर की 23,81,843 बोतल बेची गई
कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने के कारण अप्रैल के अंत में शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया था। जिले में 35 लाख अंग्रेजी शराब की बोतल और 35 लाख लीटर देशी शराब की बिक्री हुई हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लागू होने के बाद अवैध रूप से शराब खूब पिलाई गई। अप्रैल,मई और जून में ऐसे दर्जनभर स्थानों से 30 लोगों को आबकारी विभाग की टीम और संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अपै्रल माह में अंग्रेजी शराब की 11,23,556 ब्लक लीटर में 10,49,430 बोतल (750 मिलीलीटर प्रति) की बिक्री हुई। जबकि बीयर की 23,81,843 बोतल बेची गई।



यह भी जानिए
मई माह में अंग्रेजी शराब की 12,18,917 बल्क लीटर में 15,00,089 बोतल (750 मिलीलीटर प्रति) और बीयर की 18,33,019 बोतल की बिक्री हुई। जून माह में अंग्रेजी शराब 12,50,110 बल्क लीटर में 10,79,490 बोतल (750 मिलीलीटर प्रति) और बीयर की 21,33,201 बोतल की बिक्री हुई। जबकि वर्ष-2020 में अप्रैल में शून्य होने के बाद मई में 92,5,672 बल्क लीटर 9,15,059 बोतल (750 मिलीलीटर प्रति) अंग्रेजी शराब और बीयर की 20,42,210 बोतल बेची गई थी। जून में अंग्रेजी शराब की 10,05,367 बल्क लीटर 8,38,465 बोतल (750 मिलीलीटर प्रति) 35,84,287 बोतल की बिक्री की गई।

बीयर की बिक्री में भी आया उछाल
जिले में अप्रैल, मई और जून माह में पिछले साल के सापेक्ष शराब की बिक्री अधिक हुई हैं। इन तीन माह में वर्ष-2020 में जहां शराब की बिक्री एवं लाइसेंस शुल्क के रूप में 195 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था। वहीं, इस साल अप्रैल से लेकर जून तक रिकॉर्डतोड़ शराब और बीयर की बिक्री होने के बाद 354 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। बताया कि जिले में रिकॉर्डतोड़ शराब और बीयर की बिक्री होने से राजस्व मिला है। जिले में 508 शराब की दुकानें है, जबकि बीयर की 255 दुकानें है। पिछले साल के सापेक्ष इस साल बीयर की अधिक बिक्री हुई हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.