Greater Noida : पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान गई अंजू की असली कहानी जानने के लिए सबको बेसब्री से इंतजार है। सब यह जानना चाहते हैं कि इनकी कहानी यहां तक कैसे पहुंची। कुछ लोगों ने तो सीमा हैदर की कहानी को ग़दर फिल्म से तुलना की है। सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी गदर-2 फिल्म का प्रमोशन करने के लिए गाजियाबाद पहुंचे। वहां पर सीमा हैदर को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर सनी देओल ने बड़ी बात बोली है।
सीमा हैदर और अंजू की लव स्टोरी फर्जी नहीं कही जा सकती : सनी देओल
सनी देओल ने कहा, "सीमा हैदर और अंजू की लव स्टोरी फर्जी नहीं कही जा सकती। आजकल टेक्नोलॉजी ऐसी है कि किसी एप्स से लोग एक दूसरे से मिल लेते हैं। जाहिर है प्यार जब हो जाता है, तब वो दूर तो नहीं रहना चाहेंगे, नजदीक रहना चाहेंगे। तो ये सब चीजें होती रहेंगी, ये एक जीवन जीने का तरीका है, इस पर हमें ज्यादा गौर नहीं देना चाहिए, इसकी आलोचना नहीं करनी चाहिए क्योंकि उनकी अपनी एक जिंदगी है। उन्हें जीने दो, सही है या गलत है, वो उन्हें पता है।"
आज हर एक चीज पर खबर बन रही है : सनी देओल
सनी देओल ने आगे कहा, "टीवी न्यूज़ चैनल पर सीमा हैदर और अंजू की कहानी चल रही है। मैं उनसे कनेक्ट नहीं हो पा रहा हूं, लेकिन मैंने उसे देखकर अपने मन में कोई भी धारणा नहीं बनाई है। आज हर एक चीज पर खबर बन रही है। सीमा की कहानी मेरे लिए बस उतरने तक सीमित है।"
सीमा हैदर को लोगों ने सकीना बताया
आपको बता दें कि जब सीमा हैदर की कहानी सामने आई थी तो कुछ लोगों ने इसकी गदर फिल्म से तुलना की थी। सीमा हैदर को सकीना और सचिन मीणा को तारा सिंह कहा गया था। यह मामला सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हुआ था। जैसे-जैसे सच्चाई सामने आने लगी, लोगों ने इसकी तुलना गदर फिल्म से करनी कम कर दी। सीमा हैदर इस समय सवालों के घेरे में है। भारत की एजेंसियों और एटीएस यह जानने में जुटी हुई है कि क्या सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस तो नहीं है? सीमा हैदर को पिछले कुछ दिनों के दौरान फिल्म और नेशनल कंपनी में काम करने का ऑफर दिया गया है।