Noida News : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों में प्रार्थना सभाओं की फोटो भेजना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में महानिदेशक की ओर से शनिवार को जिला बेसिक अधिकारी को निर्देश जारी किए गए।
हर दिन होगी नई प्रार्थना
शैक्षिक सत्र 2024-25 के शैक्षिक कैलेंडर को पूरी तरह लागू करने के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि शैक्षिक कैलेंडर में नए शैक्षिक सत्र में प्रार्थना में विभाग द्वारा निर्धारित प्रतिदिन प्रार्थना होनी चाहिए। इसमें सोमवार को शक्ति हमें दो दयानिधे, मंगलवार को दया कर दान भक्ति का, हमें परमात्मा देना, बुधवार को हे प्रभु हम आपके सेवक हैं।
5 से 7 मिनट का करेंगे ध्यान
गुरुवार की सुबह, प्रभु आपका नाम लेते हुए, शुक्रवार को आप हर देश में, हर वेश में हैं और शनिवार को हमें इतनी शक्ति दाता दीजिए। प्रार्थना के बाद, राष्ट्रगान गाया जाएगा, फिर बच्चे पांच से सात मिनट तक ध्यान करेंगे। फिर पढ़ाई शुरू करनी होगी।