हिस्ट्रीशीटर को गोली मारकर खुद पर की फायरिंग, पुलिस को गुमराह करने के लिए रची झूठी कहानी

ग्रेटर नोएडा में बड़ी वारदात : हिस्ट्रीशीटर को गोली मारकर खुद पर की फायरिंग, पुलिस को गुमराह करने के लिए रची झूठी कहानी

हिस्ट्रीशीटर को गोली मारकर खुद पर की फायरिंग, पुलिस को गुमराह करने के लिए रची झूठी कहानी

Google Photo | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida News : दादरी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने पहले अपने गांव के एक व्यक्ति को गोली मार दी। इसके बाद खुद के पैर में भी गोली मार ली। पुलिस को गुमराह करने के लिए डायल 112 पर झूठी शिकायत की। हालांकि शुरुआती पूछताछ में मामले का खुलासा हो गया। इस मामले में दादरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम को वीशू गुर्जर निवासी मिलक थाना दादरी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना देते वक्त वीशू ने बताया कि उसके 24 वर्षीय भाई आदेश गुर्जर को गांव के निवासी और हिस्ट्रीशीटर कुल्लू उर्फ कुलदीप गुर्जर ने गोली मार दी। सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पूछताछ में हुआ यह खुलासा
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गोली मारने वाले कुलदीप की हालत नाजुक दिखाई दी और आदेश पूरे होशो हवास में था। इसके बाद पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और आदेश से पूछताछ की। पूछताछ में आदेश ने बताया कि पहले उसने हिस्ट्रीशीटर की गोली मारी। हिस्ट्रीशीटर कुलदीप गुर्जर के पेट में गोली लगी है। उसके बाद अपने पैर में गोली मार ली। गंभीर हालत में हिस्ट्रीशीटर कुलदीप गुर्जर को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। जांच में पता चला है कि आदेश के साथ इस मामले में एक और व्यक्ति शामिल था। जिसकी तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.