ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में तैनात 1 एसआई और 4 सिपाही सस्पेंड

BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में तैनात 1 एसआई और 4 सिपाही सस्पेंड

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में तैनात 1 एसआई और 4 सिपाही सस्पेंड

Google Image | थाना सूरजपुर

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में तैनात 1 सब इंस्पेक्टर (एसआई) और 4 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों से पता चला है कि यह टीम एसओजी के रूप में काम कर रही थी। इन पर काफी गंभीर आरोप लगे हैं। जिनकी जांच कराई जा रही थी। शुरूआती जांच में आरोप सही पाए जाने पर इन्हें सस्पेंड किया गया है।

पुलिस अधिकारी करते रहे इनकार 
शुक्रवार को इस मामले में को लेकर सेन्ट्रल नोएडा पुलिस अधिकारी से बात की गई थी। उनसे पूछा गया कि क्या सूरजपुर थाने में तैनात एसओजी को भंग किया गया है या कोई कार्रवाई की गई है। उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया। इसके बाद एक अन्य अधिकारी से इस संबंध में बात की गई। उन्होंने भी ऐसी किसी कार्रवाई से इनकार कर दिया। सूत्रों से पता चला है कि सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। बस इसी बात को लेकर पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.