ओलंपिक के लिए ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट का चयन, खिलाड़ियों के लिए अधिक पदक जीतने की कामना

गर्व की बात : ओलंपिक के लिए ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट का चयन, खिलाड़ियों के लिए अधिक पदक जीतने की कामना

ओलंपिक के लिए ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट का चयन, खिलाड़ियों के लिए अधिक पदक जीतने की कामना

Google Images | डॉ़ रविंद्र कुमार

Greater Noida News : फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से ओलंपिक खेल शुरू हो रहे है। इन खेलों के लिए लोगों के अंदर देशभक्ति और उत्साह का भाव है। लोगों में ऐसी ही एक उत्साह की लहर दौड़ गई जब ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट डॉ़ रविंद्र कुमार का ओलंपिक में चयन हुआ। 

भारतीय योग संस्थान ने किया स्वागत
भारतीय योग संस्थान की तरफ से रविवार को डॉ़ रविंद्र कुमार का स्वागत किया गया। संस्था के पदाधिकारियों और शहरवासियों ने बधाई देते हुए खिलाड़ियों के अधिक से अधिक पदक जीतने की कामना की। डॉ़ रविंद्र कुमार बताया कि पेरिस में 26 जुलाई से ओलंपिक खेलों की शुरूआत हो रही हैं। खिलाड़ी अच्छा खेल कर अधिक पदक जीत सकें, इसके लिए भारत सरकार ने स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टरों का चयन किया है। जिससे देश के खिलाड़ी अधिक पदक जीत सकें। कार्यक्रम भारतीय योग संस्थान के योग साधक मौजूद रहे।

26 जुलाई से शुरू होगा ओलंपिक
बता दें कि 26 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलने वाले ओलंपिक खेलों के इस महाकुंभ में 117 खिलाड़ियों का भारतीय दल हिस्सा ले रहा है। इन 117 खिलाड़ियों से भारत के हर व्यक्ति की उम्मीदें जुड़ी हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.