शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में बनेगा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं मिलेगी

अच्छी खबर : शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में बनेगा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं मिलेगी

शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में बनेगा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं मिलेगी

Tricity Today | शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम

Greater Noida : जिले के एथलेटिक्स में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। शहर के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक बनाया जाएगा। जनपद के सरकारी स्टेडियम में यह पहला ट्रैक होगा। यह ट्रैक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बनाएगा। इस ट्रैक का बेस पहले से तैयार है। अब सिर्फ सिंथेटिक का काम होना बाकी है। इससे एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा मिलने लगेगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 40 एकड़ में शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम विकसित किया है। यहां पर क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, जिम, स्क्वैश, टेनिस, जोगिंग ट्रैक, शूटिंग रेंज, इनडोर स्विमिंग पूल एवं वालीवाल जैसी खेल सुविधाएं मौजूद हैं। यहां पर कई खेल अकादमी भी चल रही हैं। इसमें शहर के होनहार प्रशिक्षण लेते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण यहां पर लगातार सुविधाओं में इजाफा कर रहा है। 

प्राधिकरण की पहल से मिलेगा लाभ
जनपद के एथलेटिक्स खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं अभी नहीं मिल पा रही हैं। कुछ खिलाड़ी दिल्ली जाकर अभ्यास करते हैं। अब ऐसे लोगों को राहत मिलेगी। सुविधा नहीं होने से उन्हें विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनकी समस्या का समाधान करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पहल की है।

यहां पर बनेगा ट्रैक
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक बनाएगा ताकि एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिल सके। शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम के फुटबॉल मैदान के चारों ओर ट्रैक बना हुआ है। इसका बेस सीमेंटेड है। अब इसमें सिर्फ सिंथेटिक की लेयर बिछाई जाएगी ताकि एथलेटिक्स के खिलाड़ी का उपयोग कर सकें। इसका दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि के खिलाड़ी लाभ ले सकेंगे।

149 और लोगों को सदस्यता देने की तैयारी
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम की सदस्यता के लिए 149 लोगों को सदस्यता मिल सकती है। ये लोग सारी औपचारिकताएं पूरी करते हैं। इन सभी लोगों को 31 मार्च तक फीस जमा करनी होगी। अगर फीस जमा कर देंगे तो इन्हें स्टेडियम की सदस्यता मिल जाएगी। इसके लिए 1 जनवरी 2021 से 31 मार्च 2021 तक आवेदन मांगे गए थे। प्राधिकरण के पास आए आवेदनों में से 149 लोग स्टेडियम की सदस्यता के लिए फिट पाए गए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.