Tricity Today | Symbolic
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर 24 सितंबर को पहली इंडियन मोटो जीपी (Indian MotoGP) बाइक रेसिंग होगी। जिसमें पूरी दुनिया के टॉप बाइक रेसर हिस्सा लेंगे। यह स्पर्धा बहुत पुरानी है। आखिर इसका आयोजन क्यों किया जाता है? दुनिया का सबसे सफल बाइक रेसर कौन है? कैसे इस प्रतियोगिता के नियम निर्धारित होते हैं? नियम बदलने से कैसे तकनीक और खेल बदल जाता है? इस रेस की बदौलत भारत दुनिया के उन चुनिंदा 20 मुल्कों में शामिल हो जाएगा, जहां मोटो जीपी रेसिंग होती हैं। इतना ही नहीं भारत का इकलौता बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddh International Circuit) दुनिया का एकमात्र रेसिंग ट्रैक बन जाएगा, जिस पर एफ वन रेस और मोटो जीपी रेस हो सकती हैं।