Greater Noida News : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भी आउटफील्ड गीला होने के कारण रद्द कर दिया गया है। पहले दिन का खेल सोमवार को बारिश के कारण नहीं हो सका। वहीं बारिश के कारण एकमात्र टेस्ट के पहले दिन टॉस नहीं हो सका था।
बिजली के पंखे से फील्ड सुखाने की कोशिश
बारिश के कारण मैदान का बुरा हाल है। सोमवार पूरी रात बारिश हुई। इसके कारण मंगलवार को आउटफील्ड का बहुत बुरा हाल है। ग्राउंड्समैन बिजली के पंखे से आउटफील्ड को सुखाते नजर आए। साथ ही कुछ जगहों पर आउटफील्ड पर कृत्रिम घास बिछाई गई, लेकिन वह भी कारगर नहीं रही।
मैच रेफरी ने मैदान का निरीक्षण किया
मंगलवार को दोपहर 3 बजे मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने मैदान का निरीक्षण किया। आउटफिल्ड गीला होने के चलते मैच रेफरी ने दूसरे दिन खेल भी रद्द कर दिया। सोमवार को रुक-रुक कर बारिश होती रही। ऐसे में आउटफील्ड गीली होने के कारण पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया था।
पिच के आसपास खोदनी पड़ी घास
स्टेडियम में पिच के आसपास की जमीन काफी गीली थी। जिसके कारण ग्राउंड स्टाफ को दोबारा से उसे खोदना पड़ा। वहां आर्टिफिशियल घास डालकर पंखे से सुखाना पड़ा। इतना ही नहीं, इस स्टेडियम में ग्राउंड स्टाफ की भी कमी थी। इस स्टेडियम में इतनी सारी स्थितियां हैं कि दूर-दूर से आए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पहले दिन क्रिकेट मैच देखने आए दर्शक पानी के लिए स्टेडियम के अंदर भटकते नजर आए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपमानित हुआ मैदान
पहले दिन टॉस न होने के कारण लोग काफी निराश थे। दूसरे दिन जब लोग पहुंचे तो उन्हें यही स्थिति देखने को मिली। मैदान पूरी तरह से गीला था। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के पास मैदान को सुखाने के लिए किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं थी। जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मैदान को अपमानित होते हुए देखा गया। लोग अब सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
सवालों के घेरे में सुविधाएं
विश्व स्तरीय सुविधाओं की भारी कमी महसूस की गई है। अब खाने की सुविधाएं भी सवालों के घेरे में आ गई हैं। नई तस्वीर में रसोइया वॉशरूम से बर्तन में पानी भरता हुआ नजर आ रहा है। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में पूरा ग्राउंड स्टाफ अपनी-अपनी मौज-मस्ती करने में लगा हुआ है। एक तरफ स्टेडियम को सुखाना ग्राउंड स्टाफ के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। अब रसोइया वॉशरूम के वॉशबेसिन में बर्तन धोते हुए ही नहीं बल्कि खाना बनाने के लिए बर्तन में पानी भरता हुआ भी पकड़ा गया।