जेवर एयरपोर्ट के काम में आई तेजी, ज्यूरिख के अफसरों ने जायजा के दौरान कही यह बड़ी बात

अच्छी खबर : जेवर एयरपोर्ट के काम में आई तेजी, ज्यूरिख के अफसरों ने जायजा के दौरान कही यह बड़ी बात

जेवर एयरपोर्ट के काम में आई तेजी, ज्यूरिख के अफसरों ने जायजा के दौरान कही यह बड़ी बात

Tricity Today | अधिकारी एयरपोर्ट साइट का जायजा लेते हुए

Greater Noida : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कार्य प्रगति का जायजा लेने के लिए ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी के उच्च अधिकारी जेवर पहुंचे। अधिकारियों ने साइट पर चल रहे कामों का जायजा लिया। जहां पर रनवे बनना है, वहां भी गए। इस जगह का समतलीकरण कर दिया गया है। उन्होंने वहां काम कर रही एजेंसी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।

अफसरों ने किया जायजा
ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी के चेयरमैन डेनियल बिरचर की अगुवाई में बोर्ड के सदस्य जेवर पहुंचे। उनके साथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ डॉ.अरुण वीर सिंह और एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया भी मौजूद रहे। जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पर चारदीवारी बनाई जा रही है। 

यह अधिकारी मौजूद रहे
जेवर एयरपोर्ट की चारदीवारी करीब 17 किलोमीटर की है। इसका काम तेजी से चल रहा है। टीम ने यहां चल रहे कामों का जायजा लिया। जहां पर रनवे बनाया जाना है, वहां पर टीम के सदस्य गए और वहां की स्थिति को देखा। वह काम कर रही है एजेंसी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए ताकि काम समय पर पूरा हो सके। दौरे में ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी के चेयरमैन डेनियल बिरचर के साथ निदेशक संदीप मलिक, निदेशक बर्नर, सीडीओ निकोलस और अन्य बोर्ड सदस्य मौजूद रहे। 

पहले रनवे का कार्य शुरू
जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला चरण 1334 हेक्टेयर में मूर्त रूप ले रहा है। 2024 में पहली उड़ान यहां से शुरू हो जाएगी। इस डेडलाइन को ध्यान में रखते हुए काम चल रहा है। अधिकारियों को उम्मीद है कि समय पर काम पूरा हो जाएगा और 2024 में यहां से उड़ान शुरू हो जाएंगी। यहां पर सबसे पहले 1 रनवे से ही प्लान शुरू होंगी।

सरकार ने मांगा संकल्प पत्र
चुनाव परिणाम घोषित होते ही उत्तर प्रदेश शासन सक्रिय हो गया है। भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल योजनाओं को लेकर मंथन शुरू हो गया। इन योजनाओं के बारे में संबंधित विभागों और अधिकारियों से कार्य योजना मांगी गई है। संकल्प पत्र में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में एविएशन इनोवेशन एवं रिसर्च सेंटर और एमआरओ हब शामिल किया गया था। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के अधिकारियों ने इसकी कार्ययोजना शासन को भेज दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.