जेवर एयरपोर्ट के पास नहीं होगी एक भी अवैध झुग्गी, प्राधिकरण ने बनाया गजब का प्लान

ग्रेटर नोएडा : जेवर एयरपोर्ट के पास नहीं होगी एक भी अवैध झुग्गी, प्राधिकरण ने बनाया गजब का प्लान

जेवर एयरपोर्ट के पास नहीं होगी एक भी अवैध झुग्गी, प्राधिकरण ने बनाया गजब का प्लान

Tricity Today | Symbolic Image

Greater Noida : यमुना अथॉरिटी 130 मीटर रोड ग्रेटर नोएडा से लेकर जेवर तक 45 किलोमीटर लंबा वेडिंग जोन बनाएगी। यह वेडिंग जोन 2,500 वर्ग मीटर चौड़ा होगा। इस वेडिंग जोन के साथ सामने छोटा-मोटा रोजगार करने वालों के लिए बसने के लिए बस्ती बसाई जाएगी। वेडिंग जोन में फल-सब्जी, दूध, पनीर से लेकर मोची, बर्तन ठीक करने वाले, हेयर कटिंग और टेलर समेत छोटे से छोटा रोजगार चलाने वाले लोगों को दुकान उपलब्ध कराई जाएगी। 

रोजगार के साथ रहने के लिए घर मिलेगा
इन वेंडिंग जोन में रोजगार चलाने वालों को मकान बनाने का मौका भी मिलेगा। इन लोगों को यह मकान आसान किस्तों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे इन लोगों अपने कारोबार के साथ रहने के लिए भी उचित स्थान मिल ससकें। इन लोगों के बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल, खेल का मैदान और पार्क समेत अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। रहने वाले लोगों को सीवर, पानी और बिजली समेत अन्य तमाम जन सुविधाओं के अलावा ट्रांसपोर्ट व्यवस्था मिलेंगी। इसके बन जाने से यमुना सिटी में अवैध झुग्गी, अवैध बाजार, ठेली और पटरी नजर नहीं आएगा। वेंडिंग जोन का अलग-अलग डिजाइन होगा।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.