फिल्म 'वनवास' का जीएल बजाज कॉलेज में किया प्रमोशन

ग्रेटर नोएडा पहुंचे उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर : फिल्म 'वनवास' का जीएल बजाज कॉलेज में किया प्रमोशन

फिल्म 'वनवास' का जीएल बजाज कॉलेज में किया प्रमोशन

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा पहुंचे उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर

Greater Noida News : फिल्म अभिनेता उत्कर्ष शर्मा और अभिनेत्री सिमरत कौर ने अपनी आगामी फिल्म "वनवास" का प्रमोशन ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज में किया। कार्यक्रम के दौरान फिल्म "वनवास" की कहानी के बारे में बताया गया। इसके अलावा फिल्म के गानों "लागा तुमसे मन", "यादों के झरोखे से" और "गीली माचिस" पर कलाकारों ने छात्रों के साथ मिलकर डांस किया।

क्या है "वनवास" फिल्म की कहानी
"वनवास" की कहानी एक दंपत्ति और उनके परिवार की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें पीढ़ियों के बीच के अंतर यानी जनरेशन गैप को खूबसूरती से उकेरा गया है। फिल्म में दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर और राजपाल यादव ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, जो इसे और खास बनाते हैं। फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक अनिल शर्मा ने किया है और इसे अनिल शर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित किया गया है। इसके टाइटल सॉन्ग "बंधन" जिसे श्रेया घोषाल और सोनू निगम ने गाया है। उनको दर्शकों के बीच पहले ही काफी लोकप्रियता मिल चुकी है।  

कब होगी फिल्म रिलीज 
उत्कर्ष शर्मा ने छात्रों का उत्साह देखते हुए कहा, "आप सभी ने मेरी पिछली फिल्मों को जो प्यार दिया है, उसके लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूं। उम्मीद है कि आप हमारी इस नई फिल्म को भी उसी प्यार से अपनाएंगे।" सिमरत कौर ने भी छात्रों के साथ फिल्म के संदेश और उनके अनुभव साझा किए। कॉलेज के सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल ने अभिनेता और अभिनेत्री का स्वागत किया। फिल्म "वनवास" 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.