जेवर एयरपोर्ट को आवंटित जमीन पर ग्रामीणों ने बनाया मकान, अब होगा एक्शन

ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : जेवर एयरपोर्ट को आवंटित जमीन पर ग्रामीणों ने बनाया मकान, अब होगा एक्शन

जेवर एयरपोर्ट को आवंटित जमीन पर ग्रामीणों ने बनाया मकान, अब होगा एक्शन

Google Image | Symbolic Image

Greater Noida News : जेवर एयरपोर्ट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एयरपोर्ट को आवंटित की गई जमीन पर ग्रामीणों द्वारा मकान बनाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दूसरे चरण में नंगला हुकम सिंह गांव की जमीन का अधिग्रहण होना है, वहां के लोगों ने अधिक मुआवजा पाने के लिए अपने खेतों पर मकान बनाना शुरू कर दिया है। यमुना प्राधिकरण अवैध निर्माण करने वाले दो हजार से अधिक लोगों को अब तक नोटिस जारी कर चुका है। 

सीएम योगी से की शिकायत 
एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में बताया है कि उसके गांव के चार लोगों ने भूमि अधिग्रहण का अधिक लाभ लेने के लिए गांव के पास के एक पटवारी से मिलीभगत कर उनके खेत में अवैध निर्माण कर दो मंजिला मकान बना लिया है। आरोप है कि इनके खिलाफ 20 दिसंबर 2023 को रबूपुरा थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। आरोपी अधिसूचित जमीन पर मकान बनाकर मोटा मुआवजा लेना चाहते हैं, जिससे सरकार को भारी संपत्ति का नुकसान होगा। 

जिला प्रशासन को लिखा पत्र 
आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उधर, यीडा के सीईओ का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। इस संबंध में जिला प्रशासन को भी पत्र लिखा गया है कि अधिसूचित क्षेत्र की जमीन पर अवैध निर्माण न होने दिया जाए।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.