वीवो कंपनी कर रही 6900 करोड़ रुपये का निवेश, एक साल में बनेंगे 15 लाख मोबाइल

नोएडा एयरपोर्ट के पास : वीवो कंपनी कर रही 6900 करोड़ रुपये का निवेश, एक साल में बनेंगे 15 लाख मोबाइल

वीवो कंपनी कर रही 6900 करोड़ रुपये का निवेश, एक साल में बनेंगे 15 लाख मोबाइल

Google Photo | Vivo Company

Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास सेक्टर-24 में जानी-मानी मोबाइल कंपनी वीवो (Vivo Company) अपना नया निवेश किया है। वीवो कंपनी ने सेक्टर-24 में नई इकाई बसाई है। यह कंपनी गौतमबुद्ध नगर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। बताया जा रहा है कि इस कंपनी में प्रत्येक साल करीब 15 लाख मोबाइल बनाए जाएंगे। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर और आसपास के करीब 40,000 लोगों को सीधे इस कंपनी में नौकरी दी जाएगी। 

169 एकड़ में फैली कंपनी
यमुना विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले वीवो कंपनी के अफसर के साथ उनकी बैठक हुई। इसमें बताया गया कि वीवो कंपनी ने गौतमबुद्ध नगर के जेवर में 6,900 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके अलावा जमीन की कीमत अलग है। वीवो कंपनी में पहले चरण में 22,000 और दूसरे चरण में 16,000 से अधिक लोगों को नौकरी दी जाएगी। कुल मिलाकर करीब 40,000 स्थानीय लोगों को नौकरी मिलेगी। यह पूरी कंपनी 169 एकड़ में फैली हुई है। 

महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी मिलेगी
कंपनी के अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में 3,500 और दूसरे चरण में 3,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। बहुत जल्दी पहले चरण में 14,000 स्थानीय लोगों को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसमें लोकल महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाएगी। विकास और लोगों को रोजगार देने में यह कंपनी गौतमबुद्ध नगर के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.