31,57,784 घंटे से चल रहा काम, 3 हजार कर्मचारी बना रहे सबसे बड़ा हवाईअड्डा

नोएडा एयरपोर्ट पर TRICITY TODAY की स्पेशल खबर : 31,57,784 घंटे से चल रहा काम, 3 हजार कर्मचारी बना रहे सबसे बड़ा हवाईअड्डा

31,57,784 घंटे से चल रहा काम, 3 हजार कर्मचारी बना रहे सबसे बड़ा हवाईअड्डा

Tricity Today | नोएडा एयरपोर्ट पर TRICITY TODAY की स्पेशल खबर

Greater Noida News : जेवर के पास बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। नोएडा एयरपोर्ट के पास एटीसी रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग का काम दिसंबर में पूरा कर डीजीसीए को सौंप दिया जाएगा। उसके बाद जनवरी या फरवरी 2024 में ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। इसके लिए 2,922 कर्मचारी नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में रात-दिन लगे हुए हैं। 

अभी तक 31 लाख 57 हजार 784 घंटे काम किया जा चुका
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य 16 जनवरी 2023 को टाटा कंपनी ने शुरू किया था। सबसे खुशी की बात यह है कि एशिया के दूसरे सबसे बड़े एयरपोर्ट के निर्माण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अब तक 31 लाख 57 हजार 784 घंटे काम किया जा चुका है। इसके अलावा 27,257 को ट्रेनिंग दी गई है। 

पहले चरण में खर्च होंगे 4,587 करोड़ रुपए
पहले चरण में नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में 4,587 करोड़ रुपए खर्च होने है, लेकिन अभी तक 1,682 करोड़ रुपए का काम पूरा हो गया है। इसके अलावा 1,716 किलोमीटर की बॉउंड्री पूरी हो चुकी है। इसके अलावा 7,150 वृक्ष (पेड़) प्राॅजेक्ट में आ रहे है, लेकिन इनमें से अभी तक 750 पेड़ों को दूसरे जगह लगा दिया गया है। बाकी पेडों को बचाकर काम किया जा रहा है। रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग में आ रहे पेड़ों को दूसरी जगह लगाया जा रहा है। 

हर सेकंड 21 लीटर पानी का इस्तेमाल हो रहा
मजेदार बात यह है कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में एक भी बूद पानी जमीन नहीं निकाला गया है और हर सेकंड 21 लीटर पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। एयरपोर्ट के नजदीक से बह रही दयानतपुर माइनर से पानी इस्तेमाल किया जा है। अब जल्द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रोड, रेल और मेटो नेटवर्क से जोड़ने का काम शुरू होने जा रहा है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए इंटरचेंज का निर्माण शुरू होगा। हवाई अड्डे के उत्तर और पूर्व में सड़कों का निर्माण किया जाना है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.