यमुना प्राधिकरण इन 9 गांवों को बनाएगा स्मार्ट विलेज, मिलेंगी यह खास सुविधाएं

ग्रेटर नोएडा : यमुना प्राधिकरण इन 9 गांवों को बनाएगा स्मार्ट विलेज, मिलेंगी यह खास सुविधाएं

यमुना प्राधिकरण इन 9 गांवों को बनाएगा स्मार्ट विलेज, मिलेंगी यह खास सुविधाएं

Tricity Today | Yamuna Authority

Greater Noida : यमुना प्राधिकरण एरिया के फर्स्ट फेज में आने वाले गांवों को स्मार्ट विलेज बनाएगा। इनमें से यमुना प्राधिकरण ने सबसे पहले 9 गावों को स्मार्ट विलेज बनाना शुरू कर दिया है। इन 9 स्मार्ट विलेज पर प्राधिकरण 109 करोड रुपए खर्च कर रहा है। इन गांव में रहने वाले लोगों को वह सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जो प्राधिकरण आवासीय सेक्टरों में रहने वाले लोगों को कराएगा।  
इन गावो में मिलेंगी यह सुविधाएं 
यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि प्राधिकरण सबसे पहले नीलोनी शाहपुर, मिर्जापुर, डूंगरपुर रिलखा, अच्छेजा बुजुर्ग, रुस्तमपुर को स्मार्ट विलेज बनाने में लगा है। इसी के साथ रामपुर खादर, सालारपुर, रुस्तमपुर, मुंजी खेड़ा, चपरगढ़ को स्मार्ट विलेज बनाएगा। इन सभी स्मार्ट विलेज में प्राधिकरण पानी, सीवर, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा, ईसर्विस, जन सुविधा केंद्र, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, खेल का मैदान, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, कम्युनिटी हॉल, एटीएम, ट्रांसपोर्ट समेत तमाम जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इन गांवों में ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण  डीपीआर तैयार करा रहा है। 

लोगो को सुविधाओं के लिए गांव से बहार नहीं जाना पड़ेगा 
सीईओ ने बताया कि इन गांवों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं, खेल, जन सुविधा केंद्र, एटीएम आदि जन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिससे कि गांव में रहने वाले लोगों को शहर जैसी सुविधा मिल सके। लोगो को इन सुविधाओं के लिए गांव से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इन 5 गांव में स्मार्ट विलेज का कार्य 30 सितंबर तक पूरा हो जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.