थोड़ी देर में ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ और जगदीप धनखड़, इन रास्तों को किया बंद

बड़ी खबर : थोड़ी देर में ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ और जगदीप धनखड़, इन रास्तों को किया बंद

थोड़ी देर में ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ और जगदीप धनखड़, इन रास्तों को किया बंद

Google Photo | योगी आदित्यनाथ और जगदीप धनखड़

Grearter Noida News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज रविवार को थोड़ी देर में ग्रेटर नोएडा आ जाएंगे। इसको लेकर पिछले 2 हफ्ते से अफसर तैयारियां कर रहे थे। पहले योगी आदित्यनाथ आएंगे और उसके कुछ देर बाद राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। इसके चलते ग्रेटर नोएडा और नोएडा में रूट बदलाव किया गया है।

ग्रेटर नोएडा में रूट बदलाव
ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी चौक, पुस्ता तिराहा, चुहड़पुर अंडरपास, एनएसजी गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर, नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे, परी चौक, जीरो प्वाइंट, गलगोटिया कट और एक्सपो मार्ट गोलचक्कर पर वाहन बदले रास्तों से चलेंगे।

नोएडा में रूट बदलाव
नोएडा में हिंडन कट, सेक्टर-168, 132, 128, 125 कट, चरखा गोलचक्कर, महामाया फ्लाईओवर, दलित प्रेरणा स्थल पार्किंग कट, दलित प्रेरणा स्थल, डीएनडी फ्लाईओवर, चिल्ला लाल बत्ती, सेक्टर-14 फ्लाईओवर, फिल्म सिटी फ्लाईओवर, सेक्टर-44, 105, 82, 93, 144, 148, और सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर, सेक्टर-66 तिराहा, फेज तीन यूटर्न, सेक्टर-60 अंडरपास चैक, एमपी टू एलिवेटेड रोड पर भी अल्प समय के लिए रास्तों में बदलाव होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.