ट्रक ने स्कूटर सवार युवक को टक्कर मारने के बाद 200 मीटर तक घसीटा, हालत देख बेहोश हुए परिजन

गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा : ट्रक ने स्कूटर सवार युवक को टक्कर मारने के बाद 200 मीटर तक घसीटा, हालत देख बेहोश हुए परिजन

ट्रक ने स्कूटर सवार युवक को टक्कर मारने के बाद 200 मीटर तक घसीटा, हालत देख बेहोश हुए परिजन

Google Image | Symbolic Image

Gurugram News : गुरुग्राम में सोमवार को गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर भीषण हादसा हुआ। हादसे में ट्रक ने स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटर चला रहे 26 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद ट्रक ने  उस व्यक्ति को करीब 200 मीटर तक घसीटा। इस दर्दनाक हादसे में पीछे बैठे दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। शव की बुरी हालत देखकर परिजन बेहोश हो गए।

उत्तराखंड निवासी था सुरेश सामंत 
हादसे का शिकार हुए मृतक की पहचान सुरेश सामंत के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला था। वर्तमान में वह डीएलएफ-3 के नाथुपुर में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि सुरेश सामंत सेक्टर 66 में एक रेस्टोरेंट में काम करता था। दुर्घटना के समय वह घर लौट रहा था। दुर्घटना का पता तब चला जब जब एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर एक क्षत-विक्षत शव पड़ा है। पुलिस ने बताया कि घायल हुए दो लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उनका बादशाहपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

फरार हुआ ट्रक चालक
जांच में पाया कि कहा कि मृतक का शरीर किसी भारी वाहन के अंडरबॉडी या पहियों में उलझ गया था। इसे लगभग 200 मीटर तक शरीर को घसीटा गया, जिससे इसके चीथड़े उड़ गए। दुर्घटना के बाद चालक अपने वाहन में भागने में सफल रहा। पुलिस ट्रक के नंबर के ए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 

पुलिस का बयान 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 3.45 बजे ट्रैफिक सिग्नल पर हुई, जहां डेमा रोड गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से जुड़ती है। सेक्टर 56 पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने कहा कि दिल्ली रजिस्ट्रेशन नंबर वाला एक क्षतिग्रस्त स्कूटर घटनास्थल पर पड़ा मिला, जिसे जब्त कर पुलिस स्टेशन लाया गया। जांचकर्ता के मुताबिक घटनास्थल पर किसी भारी वाहन के टायर के निशान थे, जिससे संकेत मिलता है कि किसी तेज रफ्तार ट्रक या डम्पर ने मृतक को उस समय टक्कर मारी होगी, जब वह स्कूटर उस रस्ते से गुजर रहा था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.