Noida-Gururgam News : गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने एक साल में सफलता की नई कहानियां लिखी हैं। अब उसने गुरुग्राम में 5,500 करोड़ रुपये खर्च करके आवासीय परियोजना के लिए 7.5 एकड़ जमीन खरीदी है। इस तरह मौजूदा साल में कंपनी ने 11 वें नए प्रोजेक्ट के लिए जमीन हासिल की। इसमें लग्जरी आवास बनाए जाएंगे। कंपनी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पहले से आलीशान प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। इतना ही नहीं गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर में 3% की तेजी के साथ प्रॉफिट में 402% का उछाल आया है।
गोल्फ कोर्स रोड नई लोकेशन
रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुग्राम में लग्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए 7.5 एकड़ जमीन हासिल करने की बोली जीत ली है। इसके लिए 5500 करोड़ रुपये से अधिक की खर्च होंगे। कंपनी ने गोल्फ कोर्स रोड पर लग्जरी ग्रुप हाउसिंग भूखंड के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 में अभी तक 11 नए भूखंडों का अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक सीईओ गौरव पांडे ने बताया कि एनसीआर के बाजार में हमारी परियोजनाओं की काफी अच्छी मांग है। इससे ग्राहकों के हमारे ऊपर मजबूत भरोसे का पता चलता है।
प्रॉफिट में 402% का उछाल
गोदरेज प्रॉपर्टीज की ग्रोथ भी बीते एक साल में जबरदस्त रही है। उसके शेयर में 3% की तेजी के साथ प्रॉफिट में 402% का उछाल आया है। एक साल पहले यानी 2024 की सितंबर तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी का नेट प्रॉफिट 67 करोड़ रुपये पर रिपोर्ट हुआ था। 2025 के सितंबर क्वार्टर में कंपनी का मुनाफा 402 फीसदी उछाल दर्ज करके 335 करोड रुपये पर रिपोर्ट किया गया है।
सितंबर क्वार्टर तिमाही में रियल एस्टेट कंपनी की कुल आमदनी साल दर साल के आधार पर 153 फीसदी की ग्रोथ के साथ 1343 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उनकी बुकिंग वैल्यू साल दर साल के आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर के 5119 करोड़ रुपये पर रिपोर्ट हुई।