Gurugram News : 11 से 15 नवंबर तक जम्मू-कश्मीर में आयोजित हुई मार्शल आर्ट आर्निस गेम नेशनल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली गुरुग्राम की छात्रा इशिका को पदक जीतकर वापस लौटने पर द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में सम्मानित किया गया। कॉलेज पहुंचने पर इशिका का खेल विभाग की ओर से शानदार स्वागत किया गया। कॉलेज के कार्यकारी प्रिंसिपल प्रोफेसर भूप सिंह गौड़ ने इशिका को सम्मानित किया और उसकी सफलता पर गर्व व्यक्त किया।
मार्शल आर्ट्स खेलों में बेटियों का योगदान समाज के लिए प्रेरणादायक
खेल विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील डबास ने इशिका की खेल के प्रति निष्ठा और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल में भाग लेना न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में भी मदद करता है। डॉ. सुशील सैनी, डॉ. सुभाष सिंह, डॉ. सत्यपाल यादव और डॉ. प्रवीण फोगाट ने इस अवसर पर कहा कि मार्शल आर्ट्स खेलों में बेटियों का योगदान समाज के लिए प्रेरणादायक है और इससे समाज को मजबूती मिलती है।
बुकें भेंट कर किया गया जोरदार स्वागत
कॉलेज के खिलाड़ियों ने इशिका का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उसे बुके भेंट किए। इसके अलावा कॉलेज के प्रिंसिपल घनश्याम दास ने फोन करके इशिका को उसके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। इस तरह के आयोजनों से अन्य छात्राओं को भी खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।