Tricity Today | डीजीएम विजय रावल ने सोरखा स्थित कुश्ती अखाड़े का निरीक्षण किया।
Noida News : नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम विजय रावल ने सोरखा स्थित कुश्ती अखाड़े का निरीक्षण किया। यह दौरा नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा सीईओ डॉ. लोकेश एम को दिए गए सुझावों के बाद हुआ, जिसमें दो गांवों में खेल सुविधाएं विकसित करने की मांग की गई थी।
कुश्ती अखाड़े की मांग
निरीक्षण के दौरान जनहित संघर्ष समिति के रवि यादव और सोरखा कुश्ती अखाड़ा संचालक इंद्रजीत पहलवान ने इंडोर कुश्ती अखाड़े की मांग की। उनका मकसद सर्दियों और बारिश के मौसम में भी कुश्ती को निर्बाध रूप से जारी रखना है। नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा कि पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने और गाँवों की पहचान बचाने के लिए ऐसे खेल मैदानों की आवश्यकता है। इस अवसर पर विजय रावल ने खिलाड़ियों के लिए शौचालय निर्माण का त्वरित आदेश भी दिया।
अफसर ने दिया आश्वासन
अपने निरीक्षण के दौरान विजय रावल ने सोरखा उपवन का भी दौरा किया और जनहित संघर्ष समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने जल्द ही इंडोर अखाड़ा बनाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सर्किल 6 के वरिष्ठ प्रबंधक केवी सिंह, एमएल रावत, निखिल मित्तल, नोवरा के महासचिव पुनीत राणा और कई पहलवान जैसे टाइगर, अंकित और लवीश उपस्थित थे।