DPS स्कूल के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा, आरटीई के उल्लंघन का आरोप

Greater Noida West : DPS स्कूल के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा, आरटीई के उल्लंघन का आरोप

DPS स्कूल के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा, आरटीई के उल्लंघन का आरोप

Tricity Today | DPS स्कूल के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा

Greater Noida West : खैरपुर स्थित डीपीएस स्कूल में राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत बच्चों के दाखिले से इनकार किए जाने पर किसानों ने स्कूल के गेट पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। रुद्र नागर (उम्र 5 वर्ष) और दृष्टि नागर (उम्र 6 वर्ष) जिनके पिता आदित्य नागर ग्राम खैरपुर के निवासी हैं। उनको आरटीई के अंतर्गत डीपीएस स्कूल में प्रवेश मिलना था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) द्वारा भेजी गई सूची में इन बच्चों का नाम फाइनल किया गया था और 8 जुलाई 2024 को जारी पत्र के आधार पर इनका दाखिला होना था। 

क्या है पूरा मामला
आरोप है कि डीपीएस स्कूल ने अलग-अलग बहाने बनाकर अब तक बच्चों का दाखिला नहीं किया है। स्कूल प्रशासन ने दाखिले पर आपत्ति लगाते हुए बीएसए कार्यालय को आपत्ति भेजी थी। इसके बाद बीएसए कार्यालय ने पुनः जांच कर स्कूल को तत्काल दाखिला करने के निर्देश ईमेल द्वारा भेजे, लेकिन स्कूल ने आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

स्कूल वालों ने झूठ बोला
28 अक्टूबर को स्कूल प्रबंधन और किसान सभा के प्रतिनिधियों के बीच हुई बातचीत में स्कूल ने 4 नवंबर को दाखिला लेने का आश्वासन दिया था, लेकिन इसके बावजूद दाखिला नहीं लिया गया। मजबूरन अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी आज स्कूल गेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने पहुंचे। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ.रुपेश वर्मा ने बताया कि स्कूल प्रशासन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया और न ही कोई जवाब दिया। 

स्कूल की मनमानी बढ़ती जा रही
डॉ.रुपेश वर्मा ने आरोप लगाया कि डीपीएस खैरपुर आरटीई कानून के तहत बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन करने में बदनाम हो चुका है और प्रबंधन द्वारा लगातार मनमानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की निष्क्रियता से स्कूल की मनमानी बढ़ती जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि आरटीई के तहत बच्चों को शिक्षा पाने का कानूनी अधिकार है और इसका उल्लंघन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा।

प्रदर्शन में ये लोग मौजूद रहे
प्रदर्शन में कई स्थानीय लोग और किसान सभा के सदस्य उपस्थित रहे। जिनमें दुष्यंत सैन, सुरेश यादव, अजब सिंह नागर, करण सिंह नागर, सुशील सुनपुरा, यतेन्द्र सुनपुरा, विजय यादव, गबरी मुखिया, निरंकार प्रधान, प्रशांत भाटी, अशोक भाटी, शिशांत भाटी, रणपाल गुर्जर, दिनेश यादव और आदित्य नागर समेत कई ग्रामीण शामिल रहे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.