अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच शातिर बदमाश दबोचे, 22 लाख का माल बरामद

Hapur News : अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच शातिर बदमाश दबोचे, 22 लाख का माल बरामद

अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच शातिर बदमाश दबोचे, 22 लाख का माल बरामद

Tricity Today | गिरफ्तार आरोपी

Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कई जनपदों के मोबाइल टावर से चोरी किया गया करीब 22 लख रुपए का सामान और ईको गाड़ी बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध इससे पहले भी विभिन्न थाना क्षेत्र में कई संगीन मामले दर्ज हैं। 

क्या है पूरा मामला
क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस टीम ने देर रात चेकिंग के दौरान गांव दौताई के पास स्थित मध्य गंग नहर पुल के पास से अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों में मेहराज, सूरज, राजीव, कय्यूम और रिजवान शामिल हैं।

कई जिलों के मोबाइल टावरों से चोरी किया गया माल बरामद
गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से 12 बैट्री, दो जियो कम्पनी के 5जी कार्ड, 12 सेल, एक पेचकस, एक पिलास एवं घटना मे प्रयुक्त ईको कार बरामद हुई है। इन आरोपियों को पुल से गिरफ्तार किया गया।

कई जनपदों में सक्रिय था गैंग
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं। ये पिछले काफी समय से हापुड़, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, गाजियाबाद एवं आसपास के कई अन्य जिलों में मोबाइल टावरों से बैट्री और कार्ड समेत अन्य कीमती सामान चोरी करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों के कब्जे से बरामद बैट्री एवं कार्ड की कीमत लगभग 22 लाख रुपये है।

गिरफ्तार बदमाशों का बड़ा है आपराधिक रिकॉर्ड
गढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों बदमाशों के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में कई कई मामले दर्ज हैं। रिजवान के विरुद्ध 16 और शेष अन्य के विरुद्ध नौ-नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.