नशे का इंजेक्शन लगाकर गला घोंटा, पत्नी से अवैध संबंध के शक में हत्या

गुरुग्राम नाबालिग का मर्डर : नशे का इंजेक्शन लगाकर गला घोंटा, पत्नी से अवैध संबंध के शक में हत्या

नशे का इंजेक्शन लगाकर गला घोंटा, पत्नी से अवैध संबंध के शक में हत्या

Google Image | Symbolic Image

Gurugram News : गुरुग्राम में एक बच्चे की दर्दनाक हत्या से हड़ंप मच गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की है। मामले में गुरुग्राम पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस की टीम ने वारदात में इस्तेमाल की गई एक बाइक, 2 मोबाइल फोन, 1 कपड़े की रस्सी और 1 इंजेक्शन बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की 5 वारदातों को अंजाम देना कबूला है। 

क्या है पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के पटौदी में 26 सितंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली कि गांव खलीलपुर में तुषार नाम के लड़के की हत्या हो गई है। सूचना पाकर पुलिस थाना पटौदी, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर मृतक तुषार का शव खलीलपुर से घीलावास जाने वाले रास्ते के साइड में घास में पड़ा हुआ मिला। पुलिस टीम ने सीन-ऑफ-क्राइम और फिंगरप्रिंट की टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। 

घूमने के लिए निकाला, वापस नहीं लौटा 
मृतक के पिता ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि वो अपने परिवार के साथ खलीलपुर गांव में रहता है। 25 सितंबर की शाम उसका बेटा 15 वर्षीय तुषार घर से घूमने के लिए निकाला था, लेकिन वो घर वापस नहीं आया।  जिसको ढूंढने का काफी प्रयास किया। बच्चे को ढूंढते हुए परिजन खलीलपुर घीलावास बांध पर पहुंचे। जहां उन्हें युवक मृत अवस्था में मिला। लड़के के गले पर चोट के निशान थे। 

इस वजह से की थी हत्या 
गुरुग्राम पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में दो आरोपियों गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय अमित कुमार और 29 वर्षीय तरुण उर्फ जोनी के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अमित को शक था कि तुषार (मृतक) के इसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं, जिसके चलते आरोपी अमित तुषार (मृतक) को खलीलपुर घीलावास के बांध के पास लेकर गया और अपने साथी आरोपी तरुण उर्फ जोनी के साथ मिलकर पहले तो तुषार को नशे का इंजेक्शन लगाया और उसके बाद रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.