Gurugram News : दिल्ली एनसीआर में साइबर ठगी का सिलसिला रूकने के नाम नहीं ले रहा है। ऐसे ही एक मामले में गुरुग्राम में एक व्यक्तित से क्रिप्टो करेंसी में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर जालसाजों ने लगभग साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए हैं। रुपये लेने के बाद अपराधियों ने पीडित से संपर्क समाप्त कर दिया। जिसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई। इस मामले में पीडित की शिकायत पर थाना साइबर अपराध पूर्व ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।
50 प्रतिशत तक कमीशन का दिया लालच
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-56 स्थित केंद्रीय विहार सोसाइटी में रहने वाले आदित्य शर्मा ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक व्हाट्सऐप नंबर से एक संदेश प्राप्त हुआ था। इसमें उन्हें टेलीग्राम ऐप से जुड़ने के लिए कहा गया था। जिसके बाद आदित्य को टेलीग्राम ग्रुप में शामिल किया गया। ग्रुप में वह शिकागो बोर्ड ऑप्शन एक्सचेंज के दो मैनेजर्स के संपर्क में आए। इन दोनों ने उन्हें विभिन्न टास्क दिए जिनमें व्हाट्सऐप चैनल पर आए अपडेट को लाइक करना शामिल था। शुरू में उन्हें प्रति टास्क 50 रुपये और बाद में 100 से 150 रुपये का भुगतान करने का वादा किया गया। इसके साथ ही 50 प्रतिशत तक कमीशन की भी पेशकश की गई। जिससे आदित्य अधिक आकर्षित हुए।
साढ़े तीन लाख रुपये किए ट्रांसफर
आदित्य को बताया गया कि यह सब क्रिप्टो करेंसी के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। धीरे-धीरे आदित्य ने उन पर भरोसा कर लिया और लगभग साढ़े तीन लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जैसे-जैसे समय बीतता गया। उन्हें एहसास हुआ कि वे जालसाजों का शिकार बन गए हैं। जब उन्होंने पैसे वापस मांगने की कोशिश की। तब उन्हें जालसाजों ने ब्लॉक कर दिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। ताकि अन्य संभावित पीड़ितों को बचाया जा सके।