अब अभ्यर्थियों को नहीं काटने पड़ेंगे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चक्कर, इस व्हाट्सएप नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

Gurugram : अब अभ्यर्थियों को नहीं काटने पड़ेंगे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चक्कर, इस व्हाट्सएप नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

अब अभ्यर्थियों को नहीं काटने पड़ेंगे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चक्कर, इस व्हाट्सएप नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

Google Image | Symbolic Photo

  • -समाधान और शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर 9872723100 जारी
     
Gurugram : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से संबंधित समस्या के समाधान के लिए अभ्यर्थी अब व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत कर सकेंगे। इसके लिए आयोग द्वारा व्हाट्सएप नंबर 9872723100 जारी किया है।

शिकायतों के निवारण के लिए किया जाएगा कमेटी का गठन
डीसी निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अब अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की जानकारी और समस्या के समाधान के लिए आयोग कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बाकायदा एचएसएससी ने इसके लिए तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया है, साथ ही शिकायत निवारण कमेटी का भी गठन किया है। 

समय से होगा शिकायतों का निवारण
यह कमेटी व्हाट्सएप पर आने वाली शिकायतों, सुझावों और जानकारी की समीक्षा करेगी। नियुक्त कर्मचारी तय समय में संबंधित अभ्यर्थियों को जवाब भी देंगे। एचएसएससी की ओर से व्हाट्सएप पर आई तमाम शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाएगा। साथ ही अभ्यर्थियों को समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.