Gurugram : गुरुग्राम में बदमाशों के हौसले बुलंद है। गुरुग्राम के सेक्टर-50 में एक महिला के साथ कुछ बदमाशों ने अश्लील हरकतें की, लेकिन जब इसका विरोध महिला ने किया तो उन्होंने मारपीट की। इस मामले में पीड़ित महिला द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए है।
क्या है पूरा मामला
सेक्टर-50 थाना पुलिस को शिकायत देते हुए महिला ने बताया कि वह न्यू कॉलोनी गुरुग्राम की निवासी है। रविवार की दोपहर वह किसी काम से अपने घर के बहार निकली थी। तभी एक अंजान आदमी उनके पास आया और उसके साथ छेड़छाड करने लगा। जब महिला ने छेड़खानी और अश्लील हरकतों का विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद महिका को धक्का देकर मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने महिला को धमकी दी कि अगर वह इस बात को किसी को बताएगी तो अच्छा नहीं होगा।
सेक्टर-50 पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
इसको लेकर सेक्टर-50 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।