Google Image | symbolic
Gurugram News (ज्योति नैन) : हरियाणा के गुरुग्राम जिले में रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन विभाग 10 मकानों को सील कर दिया। विभाग ने पहले भी व्यावसायिक गतिविधियां करने वालों को नोटिस भेजकर काम बंद करने की चेतावनी दी थी। लेकिन, किसी ने भी उस पर अमल नहीं किया। आखिर, विभाग ने कार्रवाई कर दी। इससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।