बेकाबू डंपर ने रौंदा, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम कर किया हंगामा

गुरुग्राम में तीन कांवड़ियों की दर्दनाक मौत : बेकाबू डंपर ने रौंदा, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम कर किया हंगामा

बेकाबू डंपर ने रौंदा, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम कर किया हंगामा

Google Images | हाईवे को जाम कर किया हंगामा

Gurugram News : गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बुधवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। तीन कांवड़िए सड़क दुर्घटना का शिकार बन गए। इस हादसे से पुरे हाईवे पर जाम लग गया। एक कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल कांवड़ियों का इलाज चल रहा है।

कैसे हुई घटना
डाक कांवड़ लेकर जाते वक्त मिट्टी लदे डंपर ने कथित तौर पर बुधवार तड़के 3 बजे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शिखोपुर कट के पास कांवड़ियों की बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि दो कावंड़ियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कराया शांत
गुस्साए कांवड़ियों ने रात में हाईवे को जाम कर जमकर हंगामा किया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और तीन घंटे की मशक्कत के बाद हंगामा कर रहे कांवड़ियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.