सेक्टर और सोसाइटियों में हुआ जलभराव, प्रशासन के दावे हुए फेल

गुरुग्राम में आफत बनी बारिश : सेक्टर और सोसाइटियों में हुआ जलभराव, प्रशासन के दावे हुए फेल

सेक्टर और सोसाइटियों में हुआ जलभराव, प्रशासन के दावे हुए फेल

Tricity Today | सेक्टर और सोसाइटियों में हुआ जलभराव

Gurugram News : गुरुग्राम में बुधवार रात 7 बजे हुई मूसलाधार बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं, कई इलाकों की गलियों और सड़कों पर पानी भर गया। एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की सड़कों को जलमग्न कर दिया। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
प्रशासन के जल निकासी के तमाम दावे भी फेल होते दिखे। शहर में सेक्टर-55, 56, 23ए, सेक्टर-4, 5, रेलवे रोड, न्यू रेलवे रोड, राजेंद्रा पार्क, सेक्टर-45, 31, 32 समेत सैकड़ों जगहों पर जलभराव हो गया। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी सोशल मीडिया के माध्यम से डाली गई। इसके साथ ही भारी बारिश के बीच कई इलाकों और सोसाइटियों में बिजली कटौती ने लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी।

जलभराव वाले स्थानों की करेंगे निगरानी
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए एक अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अधिकारियों की कंट्रो ल रूम में नियुक्ति की है। 24 घंटे में आठ घंटे की शिफ्ट में दो-दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.