Gurugram news : जिले में ग्रीन पटाखों के अलावा अन्य प्रकार के पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही इनकी रिटेल सेल भी नहीं की जा सकेगी। नगर निगम गुरुग्राम की टीमें इसकी पालना सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में लगातार निगरानी करेंगी। आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालान काटने के साथ ही अन्य कार्रवाई भी की जाएगी।
छापा मार कार्यवाही के आदेश
बृहस्पतिवार को नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने चारों जोन के संयुक्त आयुक्तों को अपने-अपने जोन में नियमों की पालना सुनिश्चित करने के आदेश दिया। उन्होंने टीमों का गठन करके लगातार छापा मार कार्यवाही के आदेश भी दिए।
सफाई व्यवस्था बेहतर करने के भी आदेश
अतिरिक्त आयुक्त ने बैठक में कहा कि गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने तथा नियमित कचरा उठान सुनिश्चित करने की दिशा में और अधिक तेजी से कार्य किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सभी गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों की नियमित सफाई करवाएं। साथ ही साफ हुए स्थान पर दुबारा से कचरा न फेंका जाए, इसके लिए निगरानी बढ़ाएं। उन्होंने जीवीपी पर सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश को दिए। उन्होंने कहा कि सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों से भी नियमित कचरा उठाकर बंधवाड़ी पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए बंधवाड़ी कचरा निस्तारण प्लांट की व्यवस्था देखने वाले अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि कचरा लेकर वहां पहुंचने वाले वाहनों को कचरा खाली करने में ज्यादा देरी न हो, ताकि वाहन अधिक से अधिक चक्कर लगा सकें।
यह लोग रहे उपस्तिथ
बैठक में चीफ टाउन प्लानर सतीश पाराशर, संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, कार्यकारी अभियंता निजेश कुमार, जेडटीओ रामभज, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हरीश मेहता सहित अन्य अधिकारीगण शामिल हुए।