शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों, अभिभावकों ने कहा- भगवान का शुक्र है 

हापुड़ में बच्चों से भरी स्कूल वैन नाले में गिरी : शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों, अभिभावकों ने कहा- भगवान का शुक्र है 

शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों, अभिभावकों ने कहा- भगवान का शुक्र है 

Tricity Today | बच्चों से भरी स्कूल वैन नाले में गिरी

Hapur News : थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव खगोई और राझैटी के पास गुरुवार को बच्चों को ले जा रही एक वैन नाले में गिर गई। इस दौरान राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई और कड़ी मशक्कत के बाद स्कूल वैन को नाले से बाहर निकाला।

कैसे हुई पूरी घटना 
दरअसल, दर्जनभर बच्चों से भरी एक स्कूल वैन जा रही थी। जैसे ही वैन गांव खगोई और राझैटी पास पहुंची रास्ते से गुजरी, बौगी को बचाने के चक्कर में चालक ने वैन से नियंत्रण खो दिया और वैन नाले में जा गिरी। इस दौरान स्कूल वैन में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को वैन से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वैन को नाले से बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू कर दी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.