नाले में गिरा तीन वर्षीय बच्चा, सीसीटीवी में नजर आया मासूम का सिर, तलाश जारी

हापुड़ में नगर पालिका की लापरवाही : नाले में गिरा तीन वर्षीय बच्चा, सीसीटीवी में नजर आया मासूम का सिर, तलाश जारी

नाले में गिरा तीन वर्षीय बच्चा, सीसीटीवी में नजर आया मासूम का सिर, तलाश जारी

Tricity Today | सीसीटीवी में नजर आया मासूम का सिर

Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर कस्बे के मोहल्ला राजीव नगर में एक तीन वर्षीय बच्चा नाले में गिरकर लापता हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में नाले में बच्चे का सिर दिखाई दे रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है, जबकि बच्चे के लापता होने के बाद परिजनों की हालत बेहद खराब है।

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, राजीव नगर के निवासी संजय ने बताया कि उसका तीन वर्षीय बेटा शिवा कल शाम सात बजे से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का पता नहीं चल सका। संजय ने आशंका जताई कि उसका बेटा घर के बाहर स्थित नाले में गिर गया है। इसके बाद घर के समीप स्थित स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई, जिसमें बच्चा नाले में बहता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद गोताखोरों द्वारा बच्चे की तलाश पूरी रात की गई, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला।

लापरवाही की वजह से हुआ हादसा
बता दें कि बुधवार को भारी बारिश के कारण नाला उफान पर था। स्थानीय लोगों ने कई बार नाले पर स्लैब लगाने के लिए शिकायत की, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण नाले पर स्लैब नहीं लगवाई गई। इस कारण संबंधित विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस बच्चे की तलाश में लगी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में बच्चा नाले में बहता हुआ नजर आया है, जिसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.