Tricity Today | Symbolic
Hapur News : नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्थित एक बैंकट हॉल में एक पार्टी के दौरान मेहमानों गोद में बैठकर बार-बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। बताया जा रहा है। इस बैंकट हॉल में हरियाणा मार्का की शराब परोसी गई। मामले की जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आबकारी टीम ने बैंकट हॉल में छापामार कार्रवाई की। छापे के दौरान बैंकट हॉल में मौजूद लोगों के होश उड़ गए। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आबकारी विभाग ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।