एक दर्जन से ज्यादा अपराधियों को किया जिला बदर 

लोकसभा चुनाव से पहले हापुड़ पुलिस का एक्शन : एक दर्जन से ज्यादा अपराधियों को किया जिला बदर 

एक दर्जन से ज्यादा अपराधियों को किया जिला बदर 

Tricity Today | हापुड़ पुलिस का एक्शन

Hapur News : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) के दौरान खलल न पड़े इसके लिए जिले के एसपी अभिषेक वर्मा (SP Abhishek Verma) के आदेश पर पुलिस अभियान चलाकर आपराधिक किस्म के लोगों पर शिकंसा कस रही है। वहीं अब जिले के विभिन्न थानों से 13 अपराधियों को जिला बदर घोषित किया गया है। 

इनके खिलाफ लिया एक्शन 
पुलिस के अनुसार, नगर कोतवाली के मोहल्ला चमरी निवासी वसीम, कोटला मेवातियान निवासी शाकिब, आसिफ, कासमपुर निवासी दीपक कुमार, देहली गेट के आफताब, दिलशाद, थाना धौलाना पुलिस ने गांव पिपलेड़ा निवासी अबरार, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने गांव दौताई निवासी शेर कुरैशी, सिंभावली पुलिस ने गांव वैट निवासी अमान, नासिर, नाजिम, मुस्तफा व गांव रजापुर निवासी संजय को छह-छह माह के लिए जिला बदर किया है। 

पुलिस ने दी चेतावनी 
वहीं, पुलिस का कहना है कि अगर आरोपी 6 महीने अंदर तक जिले की सीमा में दिखाई देंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पोस्टर पर आरोपियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई होने की बात लिखकर जगह जगह चस्पा कराया गया है। आगे भी आपराधिक किस्म के लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.