घर जा रही युवती का बाइक सवार ने खींचा दुप्पटा, धमकी देकर फरार 

हापुड़ में दिनदहाड़े छात्रा से छेड़छाड़ : घर जा रही युवती का बाइक सवार ने खींचा दुप्पटा, धमकी देकर फरार 

घर जा रही युवती का बाइक सवार ने खींचा दुप्पटा, धमकी देकर फरार 

Google Image | Symbloic Image

Hapur News : नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती ने एक युवक पर दुपट्टा खींचकर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
त्रिलोकीपुरम निवासी पीड़िता ने बताया कि वह कॉलेज का फार्म भरकर अपने घर वापस आ रही थी। घर की तरफ जाने वाली गली में ग्रीन वैली के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के जा रहे थे। मोटर साइकिल पर पीछे बैठे युवक ने उसे रोका और उसका दुपट्टा खींचा। इसमे वह घबरा गई। उसने मोटरसाइकिल से उतरकर उसका गिरहबान पकड़कर पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह जान से मार देगा। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसने गली गलौच की। जो लड़का मोटरसाइकिल चला रहा था, पीड़िता उसे नहीं जानती और न ही उसने पीड़िता के साथ कोई अभद्रता की। जिस मोटरसाइकिल पर फुरकान बैठा था, उसके पीछे दूसरी मोटर साइकिल पर भी दो लड़के थे। उन्होंने भी पीड़िता से कुछ नहीं कहा। पीड़िता ने फुरकान नाम के युवक पर ही बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या बोले थाना प्रभारी
नगर कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.