Tricity Today | घर में मिली मां-बेटी के डेड बॉडी, लोगों ने जताई हत्या की आशंका
HapurNews : थाना धौलाना क्षेत्र के खिचरा गांव में एक बंद मकान में मां-बेटी के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित कर जांच शुरू कर दी है।
क्याहैपूरामामला
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव स्थित एक कॉलोनी में नवनिर्मित मकान पिछले कुछ दिनों से बंद है और पास से गुजरने पर मकान से बदबू आ रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जैसे ही वह मकान के भीतर दाखिल हुई तो दोनों लाशों के हालात देखकर होश उड़ गए।
मकानमेंथालोगोंकाआना-जाना
एएसपी ने बताया 25 साल की खुशबू उर्फ शहजादी और उसकी 60 साल की मां कौसर का शव कमरे में पड़ा था। उन्होंने बताया प्रतीत हो रहा है चार-पांच दिन पहले गला दबाकर दोनों की हत्या की गई है। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मकान में लोगों का आना जाना था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।