इन 36 गांवों की बदलेगी तकदीर, भेजा प्रस्ताव, जल्द शुरू होगा काम

Hapur News : इन 36 गांवों की बदलेगी तकदीर, भेजा प्रस्ताव, जल्द शुरू होगा काम

इन 36 गांवों की बदलेगी तकदीर, भेजा प्रस्ताव, जल्द शुरू होगा काम

Tricity Today | विधायक विजयपाल आढ़ती

Hapur News : हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के 36 गांवों में विधायक निधि से ढ़ाई करोड़ के विकास कार्य होंगे। सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को गांवों में होने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव भेज दिए हैं। जल्द इन गांवों में कार्य शुरू हो जाए

क्या बोले विधायक?
सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया कि यूपी की योगी सरकार शहर के साथ गांवों को भी विकसित करने पर जोर दे रही है। सरकार की योजनाओं का जनता तक पहुंचाया जा रहा है। हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के गांवों का विकास कराने के लिए प्रस्ताव बनाकर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को सौंप दिया गया है। इनमें अंत्येष्टि स्थल, पंचायत घर के अलावा सीसी व इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण किया जाएगा।

इन गांवों में होगा विकास कार्य
गांव वझीलपुर, सिमरौली, भटैल, जैतपुर, डहाना, शेखपुर व बझलौता में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जाएगा। चेतनपुरा में पंचायत घर का निर्माण होगा। इसके अलावा गांव असरा, ततारपुर, पटना, भड़ंगपुर, दौयमी, सर्वोदय कालोनी, जरौठी, नली हुसैनपुर, सादिकपुर, असौड़ा, सिमरौली, नवीन मंडी, ततारपुर, लुखराड़ा, वझीलपुर, चित्तौली, भटियाना, हृदयपुर, पीरनगर सूदना, मुरादपुर निजामसर, ऊबारपुर, शेखपुर, श्यामपुर, शिवगढ़ी, चमरी व दयानतपुर में इंटरलॉकिंग व सीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

क्या बोले अधिकारी?
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता मनोज शर्मा ने बताया कि विधायक निधि से विधायक विजयपाल आढ़ती द्वारा 36 गांवों में विकास कार्य कराने के प्रस्ताव दिए गए हैं। जिसकी कार्य योजना तैयार की जा रही है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.