फॉल्ट के कारण तीन बिजलीघरों की सप्लाई ठप, घरों में जली मोमबत्ती

Hapur News : फॉल्ट के कारण तीन बिजलीघरों की सप्लाई ठप, घरों में जली मोमबत्ती

फॉल्ट के कारण तीन बिजलीघरों की सप्लाई ठप, घरों में जली मोमबत्ती

Tricity Today | फाल्ट के कारण तीन बिजलीघरों की सप्लाई ठप

Hapur News : आनंद विहार स्थित 220 केवी बिजलीघर में लगी वीसीबी मशीन में शुक्रवार की सुबह फाल्ट हुआ था। इससे दिल्ली रोड के दो बिजली घर और अतरपुरा चौपला बिजलीघर की सप्लाई बंद हो गई। इससे करीब पचास हजारों घरों, फैक्ट्रियों और दुकानों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। आलम यह हो गया कि गर्मी और उमस के कारण लोगों का बुरा हाल हो गया। आपूर्ति बार बाद जाने से फैक्ट्रियों का संचालन भी नहीं हो सका। उद्यमी दिन भर बिजली के इंतजार में बैठे रहे। 

विद्युत आपूर्ति को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंभीर है। पिछले दिनों उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा और यूपीपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब कर स्पष्ट निर्देश दिए थे कि आपूर्ति में किसी तरह की दिक्कत न हो। शुक्रवार को सुबह को करीब छह बजे तीन बिजली घरों के ठप होने से आपूर्ति बाधित हो गई। सुबह करीब साढ़े आठ बजे अतरपुरा बिजलीघर को दिल्ली रोड बिजलीघर से जोड़ दिया गया। लेकिन यह बिजलीघर लोड नहीं झेल पाया, जिस कारण इस परिसर में बने दो बिजलीघर ठप हो गए। फीडर नंबर एक, तीन, पांच और सात से जुड़े 30 से अधिक मोहल्लों की आपूर्ति भी ठप हो गई। दोपहर बाद तक बिजली की आंख मिचौली होती है। बेहाल लोग बिजलीघरों पर फोन करते रहे, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका।  

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.