खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग टीम ने लिए 8 नमूने, लाखों की खाद्य समाग्री सीज

हापुड़ में चला अभियान : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग टीम ने लिए 8 नमूने, लाखों की खाद्य समाग्री सीज

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग टीम ने लिए 8 नमूने, लाखों की खाद्य समाग्री सीज

Tricity Today | खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग टीम ने लिए 8 नमूने

Hapur News : दीपावली, गोवर्धन और भाईदूज सहित अन्य त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं। जिसको लेकर मिलावटखोरों खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अभियान चलाया शुरू कर दिया गया है। टीमों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने लिए।इसके अलावा लाखों रुपये की मिलावटी होने के संदेह पर खाद्य सामग्री सीज भी किया है।

यहां हुई छापेमारी
सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया गढ़मुक्तेश्वर के मैसर्स नंदन फूड प्रोडक्ट्स से माईल्ड फैट का एक नमूना, नंदन प्रिमियम देसी घी का एक नमूना लिया गया है। जबकि 180 पैकेट नंदन प्रिमियम घी प्रत्येक पैकेट एक किलोग्राम का सीज किया गया है। जिसका कीमत 1 लाख 25 हजार 820 रुपये है। वहीं गढ़मुक्तेश्वर के ही मैसर्स गोल्ड वैली फूल प्रोडक्ट्स से माइल्ड फैट का एक नमूना एव राधे-राधे प्रिमियम देशी घी का एक नमूना, लूज घी का एक नमूना लिया गया है। जबकि 1242 पैकेट राधे-राधे प्रिमियम घी प्रत्येक पैकेट एक किलोग्राम का सीज किया गया। जिसकी कीमत 8 लाख 69 हजार 400 रुपये है। शहर के तेजेंद्र सिंह के प्रतिष्ठान से कार्टिनेंटल सोस का एक नमूना लिया, जबकि 123 किलोग्राम सोस को सीज किया गया है, जिसकी कीमत 6 हजार 780 रुपये है। 

इनको भी किया सीज
उन्होंने बताया कि बुलंदशहर रोड पर मेरठ से आ रही एक ईको कार आ रही थी। जिसमें तलाशी करने पर गाड़ी में मिल्क केक रखा था, जिसके दो नमूने लेकर 297 किलोग्राम मिल्क केक जिसकी कीमत 44 हजार 550 रुपये सीज किया कर दिया गया। उन्होंने बताया इस तरह कुल 8 नमूने लिए गए हैं। जिनकी जांच कराने के लिए उन्हें प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। इनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.