हैप्पी रिवर कम्युनिटी संस्था ने पानी संरक्षण के लिए किया जागरूक, कहा- जल बिन जीवन अधूरा

Hapur News : हैप्पी रिवर कम्युनिटी संस्था ने पानी संरक्षण के लिए किया जागरूक, कहा- जल बिन जीवन अधूरा

हैप्पी रिवर कम्युनिटी संस्था ने पानी संरक्षण के लिए किया जागरूक, कहा- जल बिन जीवन अधूरा

Tricity Today | हैप्पी रिवर कम्युनिटी संस्था

Hapur News : तीर्थ नगरी ब्रजघाट स्थित गंगा घाट पर हैप्पी रिवर कम्युनिटी संस्था के तत्वावधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे गंगा घाट पर पहुंचे श्रद्धालु समेत स्थानीय लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान में श्रद्धालु और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

जल बिना जीवन अधूरा
संस्था के अध्यक्ष अमरीश कुमार, मोनिका सिंह, कृष्ण कांत और राकेश शर्मा ने पानी का महत्व समझाते हुए कहा कि जल के बिना जीवन अधूरा है। मौजूदा समय में सूखा पड़ने से पानी का संकट खड़ा हो गया है। मौका है कि पानी की बर्बादी रोकने के लिए हर घर से योगदान किया जाए। उन्होंने वर्षा जल के संचयन पर जोर दिया। खेत का पानी खेत में रहे, इसके लिए किसानों को भी जागरूक होना पड़ेगा।

पानी की बर्बादी को रोकना होगा
संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि स्वच्छ पानी के लिए शासन की ओर से पेयजल योजना संचालित है। पानी के उचित रख-रखाव पर जोर देते हुए उन्होंने इसकी बचत की भी बात कही। पानी की जो बर्बादी घरों में हो रही है, उसे रोकना होगा, नहीं तो आने वाले समय में पानी को लेकर संघर्ष तय है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.