विकास भवन और ब्लाकों में होगा यह जरूरी काम, अधिकारियों को दिए निर्देश

हापुड़ डीएम की बैठक : विकास भवन और ब्लाकों में होगा यह जरूरी काम, अधिकारियों को दिए निर्देश

विकास भवन और ब्लाकों में होगा यह जरूरी काम, अधिकारियों को दिए निर्देश

Tricity Today | हापुड़ डीएम की बैठक

Hapur News : जिलाधिकारी ने आधार कार्ड संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीयों के साथ बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने जिले के अधिक से अधिक लोगो को आधार के तहत आच्छादित करने के लिए विकास भवन और सभी ब्लाकों मे आधार के केंद्र बनाने के निर्देश दिए।

बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश
दरअसल, बैठक के दौरान जिला अर्थ और संख्या अधिकारी ने बताया की जिले मे आधार बनाने का काम बैंक, डाकघर जैसी 9 संस्थाए कर रही है। जिलाधिकारी ने जिले के आधार के तहत आच्छादित संख्या कम होने पर नाराजगी जताई, उन्होंने कहा की अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगो का आधार बनवाएं। उन्होंने कहा की आधार आज के समय प्राथमिक पहचान पत्र है। अत: सभी लोगो का अधार बनना चाहिए। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से सभी स्कूली छात्रों को आधार में आच्छादित करने के निर्देश दिए। 

बैठक में यह रहे मौजूद
इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार, लीड बैंक मैनेजर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.