हवा में उड़कर मां भारती की रक्षा करेगा हापुड़ का गुरुशरण सिंह, परिजन में खुशी की लहर

Hapur News : हवा में उड़कर मां भारती की रक्षा करेगा हापुड़ का गुरुशरण सिंह, परिजन में खुशी की लहर

हवा में उड़कर मां भारती की रक्षा करेगा हापुड़ का गुरुशरण सिंह, परिजन में खुशी की लहर

Tricity Today | Gurusharan Singh File Photo

Hapur News : शहर के मोहल्ला पन्नापुरी निवासी ट्रक ड्राइवर के पुत्र गुरशरण फ्लाइंग ऑफिसर बने हैं। एफ कैट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अब उनकी प्रशिक्षण भी पूरा कर दिया है। गुरशरण की उपलब्धि से परिजन समेत शहरवासी उत्साहित हैं।

यहां से प्राप्त की प्रारंभिक शिक्षा 
पन्नापुरी निवासी सरदार रविंद्र सिंह ट्रक ड्राइविंग कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके पुत्र गुरशरण ने 12वीं की परीक्षा मेरठ रोड स्थित जेडी पब्लिक इंटर कॉलेज से की थी। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध औरबिंदो कॉलेज से स्नातक की थी। इसी दौरान उन्होंने इंडियन एयर फोर्स की एफ कैट परीक्षा दी। डेढ़ साल पहले इसका परिणाम घोषित हुआ, इसके बाद पांच दिन की एसएसबी पूर्ण करने के बाद गुरशरण ट्रेनिंग पर चले गए। 

परिजन में हैं खुशी की लहर
तेलंगाना में प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद अब गुरशरण फ्लाईंग ऑफिसर बन गए हैं। पास आउट सैरेमनी  की मुख्य अतिथि द्रोपदी मुर्मू ने गुरशरण को विंंग्स पहनाकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर गुरशरण की माता पलविंदर कौर, बहन नवदीप कौर, भाई करणदीप सिंह समेत परिजनों में खुशी का माहौल है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.