अवैध रूप से चल रहे दो क्लीनिकों को किया सील, मचा हड़कंप

हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई : अवैध रूप से चल रहे दो क्लीनिकों को किया सील, मचा हड़कंप

अवैध रूप से चल रहे दो क्लीनिकों को किया सील, मचा हड़कंप

Tricity Today | हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

Hapur News : कस्बा बहादुरगढ़ में अवैध रूप से चल रहे दो क्लीनिकों को नोडल अधिकारी ने टीम के साथ छापामार सील करने की कार्रवाई की है। जिसके बाद अन्य झोलाछापों में हड़कंप मचा गया है। 

क्या है पूरा मामला
गढ़ और सिंभावली क्षेत्र के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. दिनेश भारती ने बताया कि सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी के निर्देश पर अवैध रूप से चलाए जा रहे फर्जी क्लीनिकों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया बहादुरगढ़ कस्बे में संचालित रेनू क्लीनिक-नर्सिंग होम और आस्था क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की गई। जहां स्वास्थ्य विभाग से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन दोनों क्लीनिक संचालक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद टीम ने दोनों क्लीनिकों को सील कर दिया है। 

क्या बोले अफसर?
डिप्टी सीएमओ दिनेश भारती ने बताया कि गढ़, बहादुरगढ़, ब्रजघाट और सिंभावली में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक बंद कराए जाएंगे। सभी को पहले नोटिस जारी किए गए थे, उसके बाद भी यदि स्वास्थ्य विभाग का पंजीकरण नहीं कराते हैं, तो कार्रवाई होगी। गढ़ क्षेत्र में फर्जी क्लीनिक संचालकों पर कार्रवाई जारी रहेगी, यदि बिना नियम और मानक के किसी ने सील खोलने की कार्रवाई की तो उसके खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.