विधायक और एसडीएम ने ग्रामीणों से की बातचीत, बीमारी का खतरा बढ़ा 

हापुड़ में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण : विधायक और एसडीएम ने ग्रामीणों से की बातचीत, बीमारी का खतरा बढ़ा 

विधायक और एसडीएम ने ग्रामीणों से की बातचीत, बीमारी का खतरा बढ़ा 

Tricity Today | विधायक व एसडीएम ने ग्रामीणों को बांटी बाढ़ राहत सामग्री

Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर में गंगा का जलस्तर स्थिर रहने के बावजूद खादर क्षेत्र में परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। आबादी के पास पानी भरने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वहीं गढ़ विधायक और एसडीएम ने खादर क्षेत्र में ग्रामीणों को बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया है, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

पहाड़ों पर बारिश कम होने से जलस्तर में आई कमी
पहाड़ों पर बारिश का सिलसिला कम होने से गंगा के जलस्तर में काफी कमी हुई है। जलस्तर 15 सेंटीमीटर कम होकर 198.37 मीटर के निशान पर दर्ज किया गया था, जो अभी भी इसी स्तर पर बना है। जलस्तर कम होने से खादर क्षेत्र के लठीरा, गड़ावली, नयाबांस, आरकपुर, बख्तावरपुर, रामपुर न्यामतपुर, अब्दुल्लापुर, शाकरपुर, मंढैया किशन सिंह सहित हजारों परिवार को बाढ़ की आशंका से राहत तो मिली है। लेकिन निचले जंगल में पानी अभी भी भरा हुआ है। 

पशुओं का हो रहा बुरा हाल
इस कारण पशुओं के चारे की किल्लत और संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि आबादी के आसपास भरा हुआ पानी सड़ने लगा है, जिससे उठने वाली बदबू बीमारी का कारण बन सकती है। इसलिए प्रशासनिक स्तर से पानी की निकासी की व्यवस्था हो। विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, एसडीएम साक्षी शर्मा तहसील और ब्लॉक के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ खादर क्षेत्र के गांव काकाठेर की मंढैय़ा पहुंचे। जहां शासन स्तर से आई बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि शासन और प्रशासन हर स्थिति में उनके साथ है। किसी भी ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

अधिकारियों का बयान
गढ़ एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि जलस्तर लगातार कम हो रहा है, जिस कारण बाढ़ की संभावना क्षेत्र में नहीं है। वहीं खादर क्षेत्र के गांवों में सफाई के लिए बीडीओ को निर्देशित किया जाएगा और स्वास्थ्य विभाग को भी जल्द गांवों में शिविर लगवाने का निर्देश दिया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.